चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत मिट्टी व अक्षत संग्रह कार्यक्रम के तहत शनिवार को चोपन मंडल के अगोरी ग्राम पंचायत तथा सलखन में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद रामशकल के उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मिट्टी और अक्षत संग्रह किया।इस दौरान डीजे के धुन पर एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।वहीं सांसद ने कहा कि यह कार्यक्रम अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा।कार्यक्रम में उपस्थित चोपन ब्लाक प्रमुख लीला गोंड ने कहा कि आज अगोरी व सलखन क्षेत्र में कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं।मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत यह कार्यक्रम अमृत वाटिका के निर्माण में घर-घर की मिट्टी व अक्षत सभी को देशभक्ति के भावना से जोड़ेगा तथा अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जुगैल जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी, अगोरी ग्राम प्रधान रामप्रताप निषाद, डाक्टर सत्येंद्र, प्रदीप अग्रवाल, तेजवंत पांडे, विकास चौबे के आलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।