ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में एमए, एमएस-सी एवं एमकॉम प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु आवेदन किए हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट 12 सितम्बर 2023 को महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।एमए प्रथम सेमेस्टर विषय हिन्दी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान,
समाजशास्त्र, मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास व एमएससी प्रथम सेमेस्टर प्राणि विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के मेरिट लिस्ट के समस्त अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 16 सितम्बर 2023 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाविद्यालय में सम्पन्न होगी।काउंसिलिंग के लिए मेरिट लिस्ट मे आये हुए अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश आवेदन पत्र, टीसी व सीसी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का अंकपत्र, अन्य विश्वविद्यालय के अभ्यर्थी होने की दशा में प्रवजन (माइग्रेसन) प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग से हैं तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, एक या दो वर्ष का अंतराल होने पर रु 10 के स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र एवं अधिभार हेतु प्रमाण पत्र सहित समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।निर्धारित तिथि और समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी की काउंसिलिंग कराना किसी भी दशा में संभव नहीं होगा।उक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने दी।