दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
– कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया श्री कृषण जन्माषठमी जा जुलूस
– मन्दिर और मस्जिद के बीच भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात
दुद्धी। स्थानीय कस्बा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आज दर्जनों मनमोहक झाँकियाँ निकाली गयी।इस दौरान हल्दी के रंगो में सराबोर श्रद्धालुओं का जत्था, सुरीले भक्ती गीतों की धुन पर थिरकते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।कस्बा सहित आस पास से आने वाले झाँकियाँ इस पारम्परिक मेले व जूलुस की शोभा में चार चाँद लगा रही थी।सर्वप्रथम सभी झाँकियाँ दुद्धी खेल मैदान पर एकत्र हुई और कतारबद्ध होकर नगर भ्रमण की।इस झाँकी जुलुस का आकर्षण बनी राधाकृष्ण मन्दिर की सजिव चित्रण झाँकी, जिनमें नन्हें मुन्ने बच्चे भगवान श्री कृष्ण के रूप में शामिल रहे।
युवा शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थानीय संकट मोचन मंदिर के पास दही-हांडी कार्यक्रम को आयोजन किया गया।इस दौरान पुलिस व पीएसी की मुकम्मल व्यवस्था रही।जन्माष्ठमी का एतिहासिक जुलुस पुरे नगर में भम्रण करने के बाद रात्रि करीब 09 बजे मन्दिर और मस्जिद के बीच से भारी संख्या के सुरक्षाबलो के बीच जुलुस निकाली गयी।इस दौरान पुरा कस्बा श्री कृष्ण के जयउदघोश से गुंजायमान व कृष्णमय हो गया।इस मौके पर एडिशनल एसपी नक्सल, उपजिलाधिकारी दुद्धी, पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी नागेश रघुवंशी, थानाध्यक्ष म्योरपुर समेत कई थानों के दरोगा अपने अधिनस्थ पुलिसकर्मियों एवं पीएसी के जवानों के साथ मुस्तैदी से लगे रहे।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैया अग्रहरि, सचिव सुरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत कमलेश मोहन, सुरेन्द्र अग्रहरी,राजकुमार अग्रहरी, कमल कुमार कानू, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, दिलीप पांडे, गोरखनाथ अग्रहरि, सुमित सोनी, प्रेम नारायण सिंह, उत्कर्ष जायसवाल, शिबू जायसवाल, बिकाऊ जायसवाल, अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम में पूरे समय लगे रहे।