म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– विधायक ने अपने गुरुओं के घर पहुंच किया सम्मानित
म्योरपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर बुधवार को दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने अपने गुरुओं के घर जाकर उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हे सम्मानित किया।इस मौके पर उन्होंने सम्मानित कर मिष्ठान भी दिया।इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के लोग मौजूद रहे।दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ ने बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरुओं को सम्मानित कर आशीर्वाद लिया।विधायक ने बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अपने गुरु रहे प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा से आशीर्वाद लेकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा ने विधायक से जनजाति छात्राओं को मिलने वाले साइकिल और यूनिफार्म के लिए आय प्रमाण पत्र की मांग किए जाने को लेकर कठिन बताया।उन्होंने कहा कि ज्यादातर लड़कियों ने जाति बनवा लिया है, लेकिन आय नही बनवा सकी है।इस पर विधायक ने समाज कल्याण अधिकारी से बात कर आय की बाध्यता को समाप्त करने की बात कही।प्रारंभिक शिक्षा के दौरान प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर में शिक्षक रही सैरुन निशा के घर पहुंच उनसे आशीर्वाद लिया।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा उन्ही के द्वारा ग्रहण की गई है।इसके बाद उन्होंने उनको सम्मानित किया और मिष्ठान भी खिलाया।विधायक ने कहा कि गुरु ही समाज का मार्गदर्शक होता है।ऐसे में हमको गुरु के मूल्यों को समझना होगा और उससे शिक्षा ग्रहण कर आगे का मार्ग प्रशस्त करना होगा।गुरु के बताए मार्ग पर ही चलकर आज वह यहां तक पहुंचे हैं।कहा यदि जीवन में शिक्षा नही होगी तो उस व्यक्ति का कोई महत्व नही है।शिक्षा से ही व्यक्ति महान बनता है और शिक्षा देने का काम गुरु ही कर सकता है।ऐसे में आज के दिन गुरु का सम्मान करना गौरव की बात है।कार्यक्रम के दौरान सुरेन्द्र पाठक, बबई सिंह, मानरूप गोंड़, कन्हैयालाल गुप्ता, आशीष अग्रहरी, ज्ञानदास, जितेंद्र अग्रहरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।