म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– बीडीओ और डीपीआरओ की टीम ने जाना गांव का हाल
म्योरपुर। विकास खंड की बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में मंगलवार को विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों ने निरीक्षण कर हाल जाना।इस दौरान उन्होंने बीमारी से प्रभावितों लोगों से मिलकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।म्योरपुर विकास खंड की बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी हेमंत सिंह व डीपीआरओ विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पानी की समस्या को देखते हुए तत्काल टैंकर से जलापूर्ति का निर्देश दिया।कहा कि ग्रामीणों को हरहाल में शुद्ध पानी मिलना चाहिए।उन्होंने सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए गांव में बड़वान के रास्ते सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव की बात कही।उन्होंने कहा कि यदि सड़क बन जाए तो बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह पानी उबालकर पिए।इसके अलावा डीपीआरओ विशाल सिंह ने भी ग्रामीणों से मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली।इस पर पानी की समस्या को देखते हुए उन्होंने एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर और ग्राम विकास अधिकारी संतोष राव को तत्काल टैंकर से जलापूर्ति का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लोगों को दूषित पानी का सेवन नही करने देना है।अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के जीवनयापन और अन्य जरूरतों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।इस दौरान एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर, संतोष राव, एमडी यादव, श्याम बिहारी यादव, रामलाल खरवार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।