म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में मंगलवार को स्वास्थ्य और विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने आधा दर्जन बीमारों का सैंपल लिया।इस दौरान उन्होंने सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है।इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को दवा भी वितरित की गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।म्योरपुर ब्लाक के बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में सीएचसी अधीक्षक डॉ राजन सिंह की अगुवाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर छविंद्र ने आधा दर्जन चेचक पीड़ितों का सैंपल लिया।इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में लोगों के खून की जांच भी की।इसके साथ ही बुखार, सर्दी अन्य रोगों से पीड़ित लोगों को दवा भी वितरित की गई।इसके अलावा ग्रामीणों को दवा के सेवन की सलाह दी।इसके अलावा जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया।इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक अभिषेक पांडे, समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।