ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। सोनांचल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. कपूर चंद्र पांडे तथा महामंत्री एड.दिनेश कुमार दुबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा मंगलवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान न्यायिक कार्य से विरक्त रहते हुए अधिवक्ताओं ने डीजीपी तथा मुख्य सचिव का पुतला भी दहन किया।वही मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को सौंपा गया।मौके पर महामंत्री श्री दुबे ने बताया कि बीते 29 अगस्त को हापुड़ न्यायालय परिसर में निहत्थे अधिवक्ताओं पर निर्ममता पूर्वक किया गया लाठी चार्ज घोर निंदनीय है।जिसका अधिवक्ता समाज घोर निंदा करता है। संगठन ने अधिवक्ता हित सुरक्षा व हापुड़ के अधिवक्ताओं के न्यायार्थ मुख्यमंत्री से मांग किया कि हापुड़ के डीएम का स्थानांतरण किया जाए।हापुड़ के एसपी का स्थानांतरण किया जाए।दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने कार्य किया उन पर मुकदमा दर्ज हो।प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए।हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए।विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, मुकेश तिवारी, ब्रह्म कुमार, हरेंद्र सिंह, डीके जौहरी, सुशील पांडेय, अनिल मिश्रा, उमेश चंद शुक्ला, मनीष मिश्रा, सलीम कुरैशी, मिथिलेश तिवारी, गजेंद्र यादव, कमलेश यादव, रामाशंकर यादव, धर्मेंद्र कुमार, मनोज पाठक आदि अधिवक्ता शामिल रहे।