म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया है।इस मौके पर पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।ल।म्योरपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें बिजली और पानी का मुद्दा छाया रहा।बैठक में बिजली विभाग के लोगों के न होने को लेकर भी पत्र लिखे जाने की बात कही गई।खंड विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र में जहां भी पानी की समस्या है, वहां समस्या का समाधान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, जिससे वह अशुद्ध पानी को लेकर सतर्क रहें।आवास के लिए अभियान चला कर पात्रों का नाम भेजने की बात कही।उन्होंने कहा की सूची बनवाकर देने पर उनका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने शौचालय का रजिस्ट्रेशन स्वयं करा लेने की दशा में इसका लाभ मिलने की बात कही।ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि जो भी परियोजनाएं कार्य योजना के तहत आएंगी।उन्हें पूरा कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा परियोजनाएं लोगों पर आधारित हो जिसका फायदा अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की।क्षेत्र पंचायत की बैठक में पशु चिकित्साधिकारी राहुल राज ने पशुओं में हो रहे बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण करायें जिससे उन्हें बीमारी से बचाया जा सके।उन्होंने राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना की भी विस्तार से जानकारी दी।इसके अलावा बैठक को एडीओ सहकारिता संतेश राय, सीडीपीओ ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन यशवंत गौतम ने किया।बैठक में जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड, दिनेश जायसवाल, सीताराम, सुधीर कुमार, सुरेन्द्र चन्द्रवँशी, एमडी यादव, नन्दकिशोर, प्रेमचन्द्र यादव, जमुना यादव, संपत खरवार समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।