सोनभद्र (राकेश अग्रहरि)
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज अभियन्ता कार्यालय पर सोमवार को जिले भर के उपकेंद्रों के उ० प्र० बिजली कर्मचारी संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।वही कर्मचारियों ने सोमवार तक मांगे पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन व भूख हड़ताल की दी चेतावनी।वही जिलाध्यक्ष ज्योति कुमार के नेतृत्व में संविदा कर्मियों कि पाँच सुत्रीय मांगो को लेकर सोनभद्र जिले के संविदा कर्मियों ने तीन दिवसीय धरना हर उपकेन्द्रों पर करने के बाद माँग नही पुरी होने के बाद सोमवार को विवश होकर अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय पर सामुहिक रूप से जिले के समस्त संविदा कर्मियों ने धरना जारी रखा।संविदा कर्मियों का कहना है की अगर हमारी माँगे नहीं मानी जाती तो हम सभी इससे भी वृहद आन्दोलन करने एवं भूख हड़ताल भी करने के लिए तैयार है।अध्यक्ष ने बताया कि जिले में दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मचारियों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।जिले में जिन संविदा कर्मचारियों का वेतन रोका गया है उन्हें तत्काल दिया जाए। कुशल से कुशल किए गए संविदा कर्मियों को वापस कर लिया जाए।जिले में कार्यरत हर संविदा कर्मियों को विभाग द्वारा आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाए।इस मौके पर संरक्षक कमला तिवारी, जिला सचिव अभय पाण्डेय, मंडल मंत्री नितिश मौर्या, गिरेन्द्र यादव, मुन्ना लाल, हेमन्त त्रिपाठी, रामप्रित यादव, अवधेश शर्मा, विपिन श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार यादव, दिनेश कुमार, महेन्द्र विश्वकर्मा, सुरज शुक्ला, जयशंकर शाहु, सचिन त्रिपाठी, केदार नाथ, सुनिल कुमार, के साथ-साथ सोनभद्र जिले के सभी संविदा कर्मी धरने में उपस्थित रहे।