म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव में बीती रात पति ने अपनी ही पत्नी को डंडे से मार कर घायल कर दिया।इस दौरान उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।म्योरपुर कस्बे से सटे ब्लाक मुख्यालय के पीछे कुंडाडीह ग्राम पंचायत में रविवार की मध्य रात्रि तारामती (22 वर्ष) पत्नी विश्वनाथ उर्फ बबलु निवासी डुमरहर, थाना बभनी की पति द्वारा ही लाठी से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है।मृतका कई माह से अपने मायके में रह रही थी।इस दौरान रविवार को ससुराल पक्ष के लोग पति के साथ विदाई के लिए आए हुए थे।दिनभर पंचायत के बावजूद मृतका जाने के लिए तैयार नहीं हुई।मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि डेढ़ वर्ष पूर्व दोनो का विवाह हुआ था, लेकिन मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा।इससे वह अजीज आकर कई माह से मायके में ही रह रही थी।पुलिस ने बताया कि रविवार को डुमरहर से करीब दस की सँख्या में मृतक के ससुराल पक्ष के लोग आकर तारामती को ससुराल जाने के लिये दबाव बना रहे थे।तारामती ने ससुराल जाने से इनकार करते हुए जाने पर हत्या तक का आरोप लगाया था।पंचायत का फैसला मृतका के पति विश्वनाथ उर्फ बबलु पुत्र शिवबरन निवासी डुमरहर थाना बभनी को इतना नागवार गुजरा की रात में कहीं छिपकर मौका गहरी नींद में सो रही तारामती के सिर पर लाठी से वार कर लहूलुहान कर फरार हो गया।तारामती की भाभी अनारकली ने बताया कि वह लोग अपने कमरे में सोए थे जब ननद आवाज की तो उठकर आंगन में आई तो पति डण्डा फेंक कर भागने लगा।घायल तारामती को रात में ही म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया, जहाँ हालत गंभीर देखते हुए उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तारामती की मौत हो गई।ग्राम प्रधान सुरेंद्र चन्द्रवंशी द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।सूचना पर पहुचे उपनिरीक्षक कवींद्र यादव मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।