बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के बभनी सब स्टेशन से मनमानी विद्युत आपूर्ति और कटौती को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को चौना गांव में प्रदर्शन किया।इस दौरान विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।ग्रामीणों ने बिजली आपुर्ती बहाल कराने की मांग की है।विकास खण्ड बभनी के चौना गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।इसके पुर्व रविवार को बभनी सब स्टेशन का ग्रामीणों ने घेराव किया था।चौना गांव के ग्रामीण धीरज, मानिकचंद गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र, कृष्ण मुरारी जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, डिंपल जायसवाल, बाबू सितेंद्र, दीपेंद्र, बबलू, रवि, शिव शंकर, भगवान, कंचन यादव, बिसारी कुंदन, जितेंद्र, विशाल सिंह ने चौना गांव में प्रदर्शन किया।उपभोक्ता धीरज जायसवाल ने बताया कि तीन दिनों से अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं।इसके साथ ही फरिपान, सागोबांध, बैना सहित सीमावर्ती गांवों में आपुर्ती नहीं मिल रही है।ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
जर्जर तार पोल से परेशान हैं उपभोक्ता
बभनी। एक तरफ जहां उपभोक्ता बिजली विभाग के बिजली कटौती से परेशान हैं।वही क्षेत्र में बिजली के तार पोल भी जर्जर है जिस कारण आए दिन आपुर्ती बाधित रहती है।विभाग द्वारा समय पर ट्रान्सफार्मर भी नहीं बदले जा रहा है।जिस कारण आपुर्ती बाधित है।बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है।विभाग ने जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।