विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत में विश्वकर्मा बस्ती में लगे पच्चीस केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर जल जाने के दस दिनों बाद भी नहीं बदले जाने पर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।जले ट्रांसफार्मर के पास ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और बताया कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया गया किंतु दस दिनों के बाद भी इसे नहीं बदला गया।बस्ती के लोगों ने कहा कि बिजली न होने से गरमी और मच्छरों का प्रकोप झेलना मुश्किल हो गया है।वहीं शाम ढलते ही घरों में अंधेरा पसर जाता है जिससे विषैले जन्तुओं के काटने का भय बना रहता है।रहवासियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से बस्ती के सैकड़ों घरों में कनेक्शन किए गए हैं।उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता कम व भार अधिक होने के कारण यह अक्सर जल जाया करता है और उन्हें अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ता है।विद्यापति विश्वकर्मा, दीपक कुमार, जय कुमार, विनोद कुमार, प्रकाश यादव, बीरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार ने यहां जले हुए पच्चीस केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को बदलकर तत्काल 63 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।