म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– म्योरपुर के रनटोला में जांच से हड़कंप
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रनटोला गांव में शनिवार को बिजली विभाग के प्रवर्तन दल ने छापेमारी की।इस दौरान उन्होंने अवैध तरीके से जलाई जा रही बिजली को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की है।कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति रही।म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गांव में शनिवार को बिजली विभाग के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार और उपनिरीक्षक रविकांत गुप्ता की अगुवाई में प्रवर्तन दल ने छापेमारी की।इस दौरान प्रवर्तन दल ने बड़ी संख्या में अवैध बिजली जलाते लोगों को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है।बिजली विभाग के लोगों के मुताबिक इससे पूर्व उन्हें बिजली चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी।जिसको देखते हुए शनिवार को छापेमारी की कार्रवाई की गई।बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान दर्जन भर लोगों पर कार्यवाही की तलवार लटकने लगी है।विभाग के लोगों ने बताया कि रनटोला में जांच के दौरान 10 की संख्या में लोग अवैध तरीके से कटियामारी कर बिजली जला रहे थे।ऐसे में उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि बिजली बकाया में काटे कनेक्शन के बावजूद कई लोग अवैध तरीके से तार जोड़कर बिजली जला रहे थे।उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।दिन भर चली जांच के दौरान ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति रही।टीम में उपनिरीक्षक रविकांत गुप्ता, अभियंता वीरेंद्र कुमार, आरक्षित सर्वेश कुमार, राजेन्द्र, टीजी 2 मनीष कुमार गुप्ता तथा साहू समेत बड़ी संख्या में बिजली विभाग कर्मचारी मौजूद रहे।