म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड में विभिन्न गांव में पशुओं में बड़े पैमाने पर फैली बीमारी को लेकर आने वाले एक-दो दिनों में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।ऐसे में पशुपालक आज भी इस बीमारी को लेकर चिंतित हैं।उन्होंने पशुपालन विभाग से जल्द इसके रोकथाम की मांग की है।म्योरपुर इलाके के पशुओं में इन दिनों लंपी नामक बीमारी बड़े पैमाने पर पांव पसार चुकी है।पशुओं में सबसे पहले घाव होने के बाद चकत्ता निकलने के बाद बड़े-बड़े दाने निकल जा रहे हैं।पशुओं को दाने निकलने के बाद वह घाव का रूप ले ले रहे हैं।इससे पशुपालक काफी परेशान हो गए हैं।पशुपालक इलाज कराते-कराते काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।कई पशुपालकों के पशु तो असमय ही इस बीमारी की वजह से मर जा रहे हैं।पशु चिकित्सा डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पशुओं में लंपी नामक बीमारी हो रही है।उन्होंने बताया कि यह पहले विदेशों में थी, लेकिन भारत में भी यह बड़े पैमाने पर फैल चुकी है।उन्होंने बताया कि इसके टीकाकरण का अभियान जल्द ही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू कर दिया जाएगा।कहा कि स्वस्थ पशुओं में टीकाकरण शुरू होगा जिससे उन्हें इस बीमारी से बचाया जा सके।