म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में इन दिनों मलेरिया और टाइफाइड के मरीजों के आने का क्रम जारी है, वहीं डेंगू के मरीजों का भी सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए भेज रहा है।इलाके में प्लेटलेट्स की कमी की वजह से भी तमाम मरीज जूझ रहे हैं।इससे चिकित्सालयों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मरीजों का तांता लगा रहा।इस दौरान मलेरिया के दो, जबकि टाइफाइड के आधा दर्जन मरीज मिले जिन्हें जांच बाद दवा दी गई।यही नही डेंगू के आशंका को लेकर रेणुकूट के दो मरीजों का सेंपल लेकर जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया है।ऐसे में मरीजों को जांच के बाद बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।मलेरिया और टाइफाइड के लिए डेंजर जोन माने जाने वाले इलाके में अभी भी मच्छर रोधी दवा छिड़काव न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जल्द दवा छिड़काव की मांग की है।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह ने बताया कि मरीजों की जांच के बाद जरूरी दवा दी जा रही हैं, तथा मरीजों को रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।कहा मलेरिया और टाइफाइड वाले गांवों को चिन्हित कर जल्द मच्छररोधी दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा।