सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। मांची थाना अंतर्गत केवटम गांव स्थित वन विभाग की चौकी पर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया।इस दौरान ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर पथराव भी किया।इसमें वन दरोगा सहित रेंजर व एक अन्य दरोगा को भी चोटे आई है।अन्य कर्मियों ने चौकी के अंदर घुसकर खुद को बचाया।वन कर्मियों की ओर से फायरिंग किए जाने का भी आरोप है।सूचना पाकर सीओ सदर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।घटना के पीछे वन क्षेत्र में पशु चराने के विवाद को कारण बताया जा रहा है।रामगढ़ रेंज के केवटम में वन विभाग ने चौकी स्थापित की है।बताया जा रहा है कि ठोसरा बीट पर लगाई गई पौधों की नर्सरी के पास रविवार शाम कुछ पशु चर रहे थे।वन कर्मियों ने रात में ही पशुओं को पकड़ लिया और वन चौकी के पास लाकर बांध दिया।आरोप है कि सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण वन चौकी पर पहुंचे और पथराव करने लगे।वन कर्मियों ने अंदर भागकर खुद को बचाया।पथराव में वन दरोगा राजेंद्र शर्मा के सिर में चोट आई।रेजर सत्येंद्र सिंह के बाएं हाथ और वन दरोगा देवनाथ को पीठ में चोट लगी।रेंजर सत्येंद्र कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।कुछ देर में मांची एसओ सहित पुलिस के अन्य अधिकारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार सुबह अचानक वनकर्मी उनके घर पहुंचे और पिटाई करने लगे।इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण चौकी पर गए तो वहां तैनात वन कर्मचारियों ने फायरिंग की।इससे लोग उग्र हुए।इस बाबत सीओ सदर आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला वन विभाग की ओर से किए गए पौधरोपण को क्षति पहुंचाने का है।प्रार्थना पत्र मिलने पर कर उचित कार्रवाई की जाएगी।