ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण के शिव मंदिर में सावन मास के अंतिम सोमवार को बाबा बर्फानी के भव्य दर्शन पूजन को लेकर पूरे दिन भक्तों का सैलाब जमा रहा। पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाए गए झांकी को देखने पर अमरनाथ गुफा की अनुभूति हो रही थी।ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी एवं चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने पूजन अर्चन कर विधिवत शुरुआत किया।
बर्फ की सैकड़ों सीलियों से शिवलिंग तथा गणेश पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की आकृतियों को उकेरा गया था जिसे देखने के लिए दिन भर भारी भीड़ लगी रही।प्रातः आठ बजे से ही भक्त कतारबद्ध होकर मंदिर में पहुंच बाबा बर्फानी का दर्शन कर अपने तथा अपने परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना कर रहे थे।पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।समिति के नीलकांत तिवारी, सुनीत खत्री एवं गिरीश नारायण सिंह ने बताया कि झांकी की सजावट में कामिनी तथा अशोक की पत्तियों का प्रयोग किया गया है।वहीं प्रवेश के लिए भव्य गुफानुमा स्वरूप दिया गया जो लोगों के लिए दर्शनीय रहा।देरशाम तक पूजन अर्चन का दौर चलता रहा और लंबी लंबी लाइनें लगी रहीं।शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।वही भारतीय जनता युवा मोर्चा ओबरा मंडल के द्वारा बाबा बर्फानी के झांकी कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर प्रांगण में निःशुल्क पोहा का वितरण किया गया।इस दौरान बाबा बर्फानी दर्शन के लिए आये सैकड़ों भक्तों ने ग्रहण किया। पोहा वितरण की शुरुआत युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह द्वारा किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी, उमाशंकर सिंह, रमेश सिंह यादव, श्रवण कुमार, जय शंकर शुक्ला, सोनू बंशल, सुरेंद्र सिंह, आशीष तिवारी, शिवम द्विवेदी, नंदलाल सेठ, सुशील सिंह, रामदेव मौर्या, नीलेश मिश्रा, जुली तिवारी, समीर माली, सुनील अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, अभिषेक सेठ, सचिन तिवारी, युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रमुख सभासद राहुल श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, महामंत्री समीर माली, उपाध्यक्ष अभिषेक सेठ, मंत्री रिजवान अहमद, कार्य समिति सदस्य सागर महरौलिया, कोषाध्यक्ष तरन गोयल, मीडिया प्रभारी कुमधज चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रसाशन मुस्तैद रहा।