बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव में बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर दबंगों ने पत्थल गड्डी और बनाए गए पिलरों को जमींदोज कर दिया।पीड़ित ने घटना की सूचना रात्रि में बभनी पुलिस को दिया।लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।इसी बीच मध्य रात्रि में पुनः दबंगों ने मकान के कालमों को तोड़ दिया।सुबह पुलिस ने घटनास्थल का जांच किया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।थाना क्षेत्र के बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर दरनखाड़ गांव में स्थित भूमि पर महिनों से चल रहा विवाद बन्द होने के बजाय संवेदनशील होता जा रहा है।महीनों पहने राजस्व विभाग की टीम द्वारा पत्थल गड्डी कर पत्थल खड़ा कर दिया था।दुसरे पक्ष ने पत्थल गड्डी का पत्थर उखाड़ दिया था।शिकायत थाने पर पहुंची लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, बाद में दोनों पक्षों के सुलह समझौते के बाद भूमि पर निर्माण शुरू कर दिया गया।रविवार को भूमि पर खड़े पिलरों और पत्थल गड्डी को दबंगों ने महिलाओं की मदद से पुन उखाड़ दिया।इसके बाद पीड़ित राम चन्द्र गुप्ता ने रविवार की सांय बभनी पुलिस को घटना की सूचना दिया।पुलिस ने घटनास्थल की जांच नहीं किया और रात्रि में पुनः दबंगों ने महिलाओं के साथ गिरोह बनाकर रविवार की रात्रि मे दबंगों ने पुनः पत्थल गड्डी के पत्थरों और खड़े किए गए छ से आठ फीट तक के पिलरों को जमींदोज कर दिया। पीड़ित ने सोमवार की सुबह पुनः बभनी पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जांच किया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।उपनिरीक्षक वीरबहादुर सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।पीड़ित ने बताया कि दबंग महिलाएं कुल्हाड़ी लेकर मौके पर आ जाती है और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रही हैं।वहीं कुछ ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल की भूमिका पर भी उंगली उठाई है।सरकारी पिलरों के उखाड़ने के बाद भी कार्यवाही न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।मामले के बावत उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने आश्वासन दिया कि अगर भुमि पर पत्थर को उखाड़ा गया है तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी।