डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। सावन मास के अंतिम सोमवार को हर हर महादेव कांवर समिति व नव निर्माण सेना के नेतृत्व में हजारों की संख्या मे महिला, पुरुष व बच्चों ने चोपन सोन नदी से जल भरकर अचलेश्वर महादेव मंदिर पर महादेव का भक्तिभाव के साथ जलाभिषेक किया।भक्तों ने बाबा को जल चढा़कर दूध, दही, मधु, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया तथा उनके प्रिय धतूरा, भांग, मदार बेलपत्र को समर्पित किया। सोन नदी से जलाभिषेक करने आ रहे कांवरियों के प्रातः से ही बाबा की जय, बोल बंम और हर हर महादेव का उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।कावर यात्रा में मनमोहक झाकियों ने सबका मन मोह लिया।कावर यात्रा के पूर्व नगर पंचायत द्वारा डाला से वैष्णो मंदिर तक सड़क को साफ करके कावर यात्रा के आगे आगे सड़क को ठंडा करने के लिए पानी गिराया जाता रहा।अचलेश्वर महादेव मंदिर के पूजारी पं0 ओमप्रकाश तिवारी ने बताया की सुबह से ही महादेव का रुद्राभिषेक किया जा रहा है। शीतला मंदिर के पास अनिकेत श्रीवास्तव ने पेयजल, नई बस्ती मोड़ पर आशु शर्मा व उनकी टीम द्वारा शीतल शर्बत, युनियन बैंक के पास एबीवीपी के आशीष अग्रहरि, सौरभ सिंह पंकज के नेतृत्व शीतल पेयजल और चूडी गली के सामने विनय जायसवाल सोनू के नेतृत्व में पानी व फल का वितरण व अचलेश्वर महादेव मंदिर पर सजय मित्तल, दिनेश जैन, सुधिर सिंह के नेतृत्व में सभी दर्शनार्थियों को हलुवा चने का प्रसाद वितरण किया गया।सुरक्षा व्यवस्था में चोपन थाना निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह व डाला चौकी प्रभारी बृजेश कुमार पाण्डेय मय फोर्स मौजूद रहे। इस दौरान हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के संयोजक अनिकेत श्रीवास्तव, अध्यक्ष अंशु पटेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, सभासद अवनीश पाण्डेय, गोविंद भारद्वाज, प्रशांत पाल, विकास जैन, बच्चा, सुधीर पाठक, राकेश जायसवाल समेत हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।