म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– रोजगार अधिकार गारंटी कानून बनाने की मांग
म्योरपुर। संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले रोजगार अधिकार के सवाल पर पांच सितंबर से प्रदेशस्तरीय संवाद और संपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को रासपहरी में हुई बैठक में कार्ययोजना तैयार की गई।संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश की सदस्य सविता गोंड और युवा मंच की जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड ने बताया कि प्रदेशस्तरीय अभियान में रोजगार अधिकार के लिए कानून बनाने जिसमें 25 किमी दायरे में न्यूनतम मजदूरी पर काम की गारंटी और काम न मिल पाने की स्थिति में 50 फीसद बेरोजगारी भत्ता, सार्वजनिक क्षेत्र में रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में रिक्त छः लाख से ज्यादा पदों को चुनाव पूर्व भरने, आउटसोर्सिंग/संविदा व्यवस्था खत्म करने और रेलवे, बैंकिंग-बीमा, बिजली-कोयला व शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निजीकरण पर रोक जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।रोजगार सृजन के लिए कारपोरेट्स पर टैक्स लगाने जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।बताया मुहिम की शुरुआत 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर प्रयागराज में युवा पंचायत से होगी।प्रेस को जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसरों में तेजी से गिरावट आई है पूंजी और श्रम का पलायन बढ़ा है, विकास अवरुद्ध है।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट फ्लाप रही हैं।इससे न तो प्रदेश में पूंजी निवेश हुआ और न ही रोजगार सृजन। बताया कि इस मुहिम में सोनभद्र में रोजगार के अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे को भी उठाया जाएगा।बैठक में संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश की सदस्य सविता गोंड, युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड, सुगवंती, आलोक गोंड आदि मौजूद रहे।