म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन दोनों मच्छररोधी दवा की छिड़काव न होने से मच्छरों का बढ़ गया है।इसके वजह से लोगों को तमाम तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने तत्काल मच्छररोधी दवा छिड़काव कराने की मांग की है।म्योरपुर विकास खंड की खैराही, किरवानी, रासपहरी, रनटोला, गंभीरपुर, परनी, डडीहरा, पड़री आदि गांवों में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।ग्रामीणों के मुताबिक बरसात के समय मच्छरों के बढ़ने के कारण मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए, लेकिन मच्छरों की दवा छिड़काव न होने से मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जल्द मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि मच्छररोधी दवा का छिड़काव नहीं किया गया तो वह आंदोलन के बाध्य होंगे।उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आधीक्षक डॉ राजन सिंह ने कहा कि चिन्हित गांवों में जहां मरीज ज्यादा निकल रहे हैं, वहां छिड़काव किया जाता है।ऐसे में जिन गांवों में मच्छरों का प्रकोप है वहां छिड़काव कराया जाएगा।