विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित सीता मोड चौराहे पर शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे मोटरसाइकिल सवार गौतम पुत्र सुरेश ने पैदल जा रहे राहगीर नरेश उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र रामविलास को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में भर्ती कराया जहा प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने रेफर कर दिया।सलैयाडीह पंचायत में स्थित सीता मोड चौराहे पर कोन रोड, दुद्धी व झारखंड जाने का स्टैंड है, जहां पर यात्रियों और राहगीरों का हर समय आवागमन बना रहता है।साथ ही साथ इस चौक पर झारखंड राज्य के दर्जनों टेंपो के बेतरतीब चलाने के कारण भी अक्सर दुर्घटना होती रहती है।इसी क्रम में आज सुबह लगभग 10 बजे हरनाकछार ग्राम पंचायत निवासी गौतम कुमार पुत्र सुरेश अपनी बाइक से खुशी कुमारी पुत्री उपेंद्र को भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज विद्यालय छोड़ने के लिए जा रहा था कि पैदल जा रहे नरेश पुत्र रामविलास को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार गौतम व खुशी कुमारी को हल्का चोट लगी परंतु पैदल जा रहे नरेश पुत्र रामविलास को गंभीर चोट लगी जिसे स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विढमगंजं पर ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पूर्व में इस सीता मोड बस स्टैंड पर सिर्फ बस के रूकने व आवागमन होने से यातायात सुचारू रूप से संचालित हुआ करता था परंतु बीते एक वर्ष से सटे राज्य झारखंड के दर्जनों टेंपो सवारियों को लेने के चक्कर में बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है, जबकि इसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन से भी की गई है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही हुई जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है।