विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विण्ढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोरुखाड गांव मे बरसात के लिए सात दिवसीय इंद्र देव पुजा मालिया नदी और तेलदहवा नाले के संगम पर शुरू हो गयी है।ऐसी मान्यता है कि इस पूजा से भगवान इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और इलाके में खूब बारिश करेंगे।इस विशेष पूजा के लिए पूरे गांव में चंदा एकत्रित किया गया है।प्रत्येक घर के लोगों ने स्वेच्छा से अपना अंशदान इस पूजा में दिया है।गांव के ग्राम प्रधान विमल यादव बताते हैं कि पिछले साल भी सूखा था इस साल बारिश न होने के कारण धान की रोपाई पूरी तरह से प्रभावित है।गांव में मलिया नदी में आज पानी नहीं है जबकि बरसात के दिनों में तीन से चार फीट पानी हमेशा बहता था।फुलवार गांव के ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि हमारे पूर्वज हमेशा ही इस विशेष पूजा को हर साल करते आ रहे है लेकिन पिछले कुछ सालों से यह पूजा बंद हो गयी थी। अब सूखा पड़ा है तो हम लोग इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए यह 7 दिनों तक पूजा पाठ करेंगे।आसपास के सभी गांव के लोग पूजा में भाग ले रहे हैं।यह पहले से ही चली आ रही परंपरा है।बताया कि पूजा का आज पाँचवा दिन है।पुजारी मिट्ठू यादव ने बताया कि इस पूजा से भगवान इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और इलाके में सुख शांति आती है और अच्छी बारिश से अच्छी फसल पैदा होगी।लगातार 7 दिन तक पूजा चलती है।सातवें दिन पूजा की समाप्ति पर भंडारा होता है।इंद्र पूजा में राम कुमार, प्रगाश यादव, गिरवर यादव, विजय यादव, भूलन राम, माणिकचंद, चंद्रदेव, रमेश यादव, प्रेम यादव, जगदम्बा, महेंद्र यादव, फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव समेत सैकड़ो श्रद्धालु ग्रामीण शामिल थे।