कोन (मिथिलेश जायसवाल)
कोन। स्थानीय थाना कोन क्षेत्र के कोन व कचनरवा से ग्रामीण अंचलो में जाने वाले मार्गों पर मालवाहक वाहनों से धडल्ले से सवारी ढोये जा रहें हैं।कोन कस्बे में सप्ताहिक बाज़ार रविवार के दिन चाँचीकला, नकतवार, पिंडारी, खरौधी से आने वाले मार्गों पर मालवाहकों पर ऊपर नीचे बैठे सवारी आम तौर पर देखे जा सकते हैं।इसी प्रकार कचनरवा में सप्ताहिक बाज़ार शुक्रवार के दिन मालवाहक पिकअप वाहन भलुकुदर, सतदुअरी, करहिया, केवाल, बागेसोती से कई चककर सवारियों को लादकर बेखौफ़ फर्राटे भरते हुए देखे जा सकते हैं।ये मालवाहक वाहन लोगों के जान को जोखिम में डालकर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं।मालवाहकों पर लदे इंसान आम आदमी को तो दिखाई दे जाते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को ये नजारे कभी दिखते ही नहीं या यूं कहें कि जान बूझकर आँख बंद कर लिया जाता है।