बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। बेड़िया हनुमान मंदिर और मां आदि शक्ति दूधइया देवी का दर्शन पूजन कर कांवरिया भक्त बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए बुधवार की अलसुबह रवाना हुए।कांवरिया भक्त एस पी दुबे, कमलेश, विजय यादव, राजा राम बर्मा ने बताया की हम सब कांवरिया बम लगभग बीस वर्षो से सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा का जल उठाकर 115 किमी की पैदल यात्रा नंगे पांव करके बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करते आ रहे हैं।यात्रा के दौरान बड़े ही विधि विधान से कांवर यात्रा पैदल चलकर किया जाता हैं।कांवर यात्रा के दौरान बोल बम के मंत्र का उदघोष करते हुए जाया जाता हैं।उन्होंने बताया की बम शब्द में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के नाम है इसलिए हर कांवरिया बम उदघोष करते हुए कांवर यात्रा पैदल चलकर पूरी करते है।बताते है की जो भी कांवरिया बम सावन मास में कांवर यात्रा पैदल चलकर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक कर अपने मन की मुराद मांगते है उन सभी कांवरिया भक्तो की मुराद बाबा निश्चित पूरी करते है।