विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। विकास खण्ड दुद्धी के उच्च प्राथमिक विद्यालय धरतीडोलवा में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य द्वारा स्मार्ट कक्ष का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन में सहयोग के लिए यह स्मार्ट टीवी विद्यालय के अध्यापक प्रवीण कुमार द्विवेदी के शैक्षणिक वीडियो व अन्य क्रिया प्रभावी क्रिया कलापों को देखकर संस्थापक अवधेश अग्रवाल, सोसल वेलफेयर एंड समूह अपलिफ्टमेंट के सदस्य मक़बूल अहमद द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय धरती डोलवा के कक्षा 1 से 8 तक को उपहार भेंट की गई।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह स्मार्ट टी वी बच्चों के सीखने सिखाने में उपयोगी सिद्ध होगी।सभी बच्चे रुचिपूर्वक किसी भी विषय वस्तु को और अच्छी तरह समझ सकेंगे।शिक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय को जो स्मार्ट टी वी दान में दी गयी है, उसके माध्यम से किसी विषय वस्तु को पढ़ाना और आसान होगा।बच्चों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु सुगम हो जाएगा।इस अवसर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सफल आयोजन हेतु विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज गुप्ता संस्थापक व दानदाता का आभार व्यक्त किया।इस मौके ब्लॉक के ए आर पी संतोष सिंह व अखिलेश कुशवाहा विद्यालय के अध्यापक आलोक कुमार, कुमारी रोशनी, संगीता देवी, रूचि केसरी, ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य ललिता देवी, अवध किसोर आदि मौजूद रहे।