बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। बभनी बाजार टोला के रहवासियों को कीचड़ युक्त सड़क से गुजरने को विवश हैं।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।बभनी शिव मन्दिर से पुराने बाजार टोला बस्ती में जाने वाले एक किमी सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।इसी सड़क पर बभनी पंचायत भवन भी ग्रामीण कीचड़युक्त सड़क से होकर गुजरने को विवश है।ग्रामीण इकबाल, मनोज, सुरेश, पंकज, दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क वर्षो पहले ही टूट गई थी।कई बार सड़क मरम्मत को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन सड़क आज तक मरम्मत नहीं हो सकी।अब बरसात के दिनों में हाल यह है कि सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है।इसी कीचड़ युक्त सडक से लोगों को मन्दिर तक जाना पड़ रहा है।इस दुर्व्यवस्था को लेकर अभी तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया।विकास की व्यवस्था को यह सड़क मुंह चिढ़ा रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग की है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि विभाग नहीं चेतेगा तो आन्दोलन भी किया जाएगा।