सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– माध्यमिक शिक्षक महासभा व राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीआईओएस को दिया पत्रक
– आजमगढ़ जनपद के एक विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक के गिरफ्तारी से शिक्षकों मे असंतोष
सोनभद्र। आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज की तीसरी मंजिल से कूद कर ग्यारही कक्षा की एक छात्रा की मौत प्रकरण मे प्रिंसिपल एवं शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध को लेकर सीबीएससी स्कूल मैनेजर एसोशिएसन के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक महासभा व राजकीय शिक्षक संघ मूल संघ ने भी समर्थन किया है।
माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष/वाराणसी शिक्षक निर्वाचन खंड प्रभारी उमाकांत मिश्र के आह्वाहन पर समस्त माध्यमिक विद्यालय व इंटर कालेजो के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध करते हुए विद्यालय बंद रखकर एवं काली पट्टी बांधकर समर्थन किया एवं जनपद सोनभद्र के शिक्षक महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल व प्रबंधक महासभा के जिलाध्यक्ष सुशील चौबे, राजकीय शिक्षक संघ मूल संघ के जिलाध्यक्ष राजन चतुर्वेदी के नेतृत्व मे जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नमित प्रतिनिधि डीपी सिंह को मुख्य मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा।इस मौके पर शिक्षक नेता
नंद लाल शुक्ल, डा. सुधीर मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव, राम प्रकाश पाण्डेय, जयंत प्रसाद, शेषनाथ तिवारी, गिरिजेश चौबे, शिवम दुबे, नरेन्द्र देव पाण्डेय, अमरेश सिंह, सतीश पाण्डेय, जगदम्बा प्रसाद, गणेश देव पाण्डेय, दिवाकर चौबे के साथ सैकड़ो की संख्या मे शिक्षक रहे। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानाचार्य एवं कक्षाध्यापक को बगैर किसी जाँच कराये गिरफ्तार किया जाना न्याय संगत नही है, उन्हे तत्काल बिना सर्त रिहा किया जाय।बगैर जाँच कराये गिरफ्तारी की हम सभी घोर निंदा करते है।सुशील चौबे ने कहा कि इस प्रकरण से विद्यालय संचालको, प्रबंधको, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों मे काफी असंतोष एवं आक्रोश है।