बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के चपकी गांव में प्रसव पीड़िता महिला के पति ने जबरदस्ती प्रसव कराने का आरोप लगाया है जिससे मासूम नवजात की मौत भी हो गयी।पीड़ित ने मामले की शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी और थानाध्यक्ष बभनी से कर न्याय की गुहार लगाई है।चपकी गांव निवासी सुभाष गुप्ता ने तीन अगस्त को प्रसव पीड़िता महिला के पेट दर्द होने पर क्षेत्रीय आशा से सम्पर्क किया तो आशा ने नर्स के साथ मिलकर चपकी केन्द्र पर महिला का प्रसव कराने लगी।प्रसव के दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया।लेकिन लापरवाही और जोर-जबरदस्ती करने के कारण बच्चे की हालत बिगडने लगी।आनन फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।महिला के पति ने बभनी थाने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिक्षक को आशा और नर्स के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। प्रार्थना पत्र में पीड़िता के पति ने लापरवाही का आरोप लगाया है।इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डॉ अंकित सिंह ने बताया कि प्रसव ठीक हुआ था, बच्चा भी स्वस्थ था।बच्चे की मौत पांच दिन बाद हुई है इसमें कर्मचारियों की लापरवाही नहीं है।फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।