सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन एडीएम को सौंप कर अध्यापकों, प्रबंधकों ने बुलंद की आवाज
सोनभद्र। आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में हुई दुखद घटना एवं शिक्षक और प्रधानाचार्या की गिरफ्तारी को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।शिक्षकों ने पुरजोर मांग किया कि घटना की सत्यता की जांच की जाए और यदि संबंधित व्यक्ति दोषी है तो अवश्य उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा उसे तत्काल रिहा किया जाए।अपना विरोध प्रकट करते हुए एक दिन की संकेतिक बंदी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा प्रदेश भर में किया गया है।शिक्षकों ने अपनी मांग को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मांग किया कि विद्यालयों के लिए एक विधिवत गाइडलाइन जारी करें और उनके अधिकारों को और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।इस दौरान अपनी बातों को रखते हुए वक्ताओं ने आजमगढ़ की घटना में प्रधानाचार्य गर्ल्स इंटर कॉलेज आजमगढ़ व कक्षा अध्यापिका की रिहाई की मांग की।कहा कि अध्यापिका व प्रधानाध्यापिका की रिहाई नहीं की गई तो हम आगे इससे भी कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।इस अवसर पर अंजलि विक्रम सिंह, चित्रा जालान, सत्यदेव श्रीवास्तव, गुलाब राय, गोपाल सिंह, राजेंद्र कुमार जैन, विनोद जालान, रमा शंकर दुबे, संगीता श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया, अनिल कुमार पाण्डेय, अजय कुमार पाण्डेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।