डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। हाथीनाला पुलिस व मत्स्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे हाथीनाला तिराहे पर ढाई कुन्तंल चोरी की मछली के साथ एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।हाथीनाला थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि हाथीनाला तिराहे पर उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी कि एक मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक रिहंद शक्तिनगर से मछली मारकर चोपन स्टेशन पर किसी ट्रेन पर लादने के लिए एक पिकअप मालिक लेकर जा रहा है, सूचना को सत्य मानकर चिन्हित पिकअप को रोककर जांच पड़ताल किया गया।जिसमें ढाई कुन्तंल प्रतिबंधित मछली बरामद हुई और पिकअप चालक व वाहन स्वामी 45 वर्षीय राजू सोनकर पुत्र स्व सूख्खु सोनकर निवासी पिपरी रेणुकूट को गिरफ्तार किया गया।पकडी गई ढाई कुन्तंल मछली को 13650 रुपये में चोपन निवासी अजय साहनी को निलाम कर दिया गया और निलामी धनराशि को सरकारी कोष में जमा कर दिया गया।पकड़े गए आरोपी को धारा 379, 411, 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया। इस दौरान टीम में हाथीनाला थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह, मत्स्य निरिक्षक राकेश कुमार ओक्षा, उप निरिक्षक उदय नारायण यादव, हेड कांस्टेबल जालंधर शामिल रहे।