ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय राम मंदिर प्रांगण के मानस भवन में बीते रविवार की शाम को सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स एकेडमी का शुभरम्भ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष चांदनी देवी मौजूद रही।इस दौरान बच्चो की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा ली गयी जिसमे मौके पर मौजूद नपं अध्यक्ष ने बच्चो को प्रोत्साहित किया।महाराष्ट्र से आये मुख्य कोच सेंसेई अविनाश कुमार की देख-रेख में बच्चो की ग्रेडिंग सम्पन्न हुई।महाराष्ट्र से ही आये मार्शल आर्ट प्रशिक्षक संजय साह ने कहा कि यह कला आत्मरक्षा के साथ ही आत्म विश्वास भी बढ़ाती है।बच्चे इसको सीखकर बिना किसी हथियार के खुद ही अपनी रक्षा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि यह आर्ट दिमागी ताकत को भी विकसित करता है।कहा कि सभी स्कूलों में मार्शल आर्ट की शिक्षा दी जानी चाहिए, जिससे बच्चे अपनी रक्षा करने में खुद सक्षम हो सकें।इसके पूर्व उन्होंने छात्र छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग दी।ट्रेनिंग में तमाम बच्चो ने भाग लेकर आत्मरक्षा के गुर सीखे।इस मौके पर रविकांत गुप्ता, सचिन कुमार, राजेश कुमार तिवारी, विशाल अग्रवाल समेत तमाम बच्चे मौजूद रहे।