ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत भलुआ टोला निवासी एक महिला ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए परेशान करने की शिकायत किया है।मामले में पुलिस ने बीते रविवार की देर शाम को पति समेत तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले में भलुआ टोला निवासी रेहाना बानो ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी बीते पांच मार्च 2022 को रोजन अली पुत्र नसीर अहमद निवासी मर्यादपट्टी थाना भदोही के साथ धूमधाम से हुई थी।आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही रोजन अली और दहेज लाने की बात कह कर प्रताड़ित करने लगा, साथ ही आये दिन शराब पीकर उसे गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगा।पीड़िता ने बताया कि जब भी वह इसका विरोध करती थी तो वह अपने मायके से दो लाख रुपये और लाने की बात कह कर प्रताड़ित करता था।बताया कि कुछ दिन तक वह अत्याचार सहती रही, लेकिन अंततः अत्याचार से आजिज आकर उसने घटना की सूचना अपनी बड़ी बहन जमीरुन निशा और उनके पुत्र इरशाद अली को दिया।सूचना पाते ही पीड़िता की बहन और उसका पुत्र ससुराल पहुच कर रोजन अली को समझाने लगे।इतने में रोजन अली आक्रोशित होकर अपने दो मित्रो इम्तियाज अहमद व इसरार अहमद को बुला लिया।आरोप लगाया कि उक्त तीनों लोगो ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिए, साथ ही बड़ी बहन से कहा कि दो लाख रुपये ले आना तभी तुम्हारी बहन यहां रह पाएगी।इस बाबत पुलिस ने बताया कि रेहाना बानो की तहरीर पर पति रोजन अली, इम्तियाद अहमद व इसरार अहमद के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 498ए, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 व 4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।