डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। यूसीसी कानून के विरोध में भारत बंद का राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद जिला कमेटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित आदिवासी समाज के दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं ने सोमवार को शहीद स्मारक से शीतला मंदिर तक पैदल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर समर्थन किया।उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार एवं उनके विरोध में संसद में बनाए जा रहे यूसीसी कानून के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वाहन पर सोमवार को भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद जिला अध्यक्ष भगवान दास के नेतृत्व में रैली निकाली जा रही है।इस दौरान आदिवासी एकता जिंदाबाद का नारा गूंजता रहा। रा.आ.ए.प. जिलाध्यक्ष भागवत दास ने बताया कि आदिवासी हितों को ध्यान में रखकर 22 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत बंद समर्थन में यह रैली कि जा रही है।तमाम मुद्दों के जरिये आदिवासियों की पहचान, कला, सभ्यता, संस्कृति, उनकी सामाजिक धरोहर, साधन-सम्पदा, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों तथा पांचवी एवं छठवीं अनुसूची के द्वारा प्रदत्त विशेषाधिकारों को समाप्त करने की जो साजिश है।इन षडयंत्रों का पर्दाफाश करने के लिए चरणवद्ध राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किया जा रहा है।इस आंदोलन को राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, नई दिल्ली द्वारा तन, मन, धन से साथ सहयोग करके सफल बनाने की अपील की जाती है।इस दौरान उपाध्यक्ष अनिल सिंह गोड़, महासचिव राजबली गोड़, अनीलेश, रमेश, मनीष, कमलेश, बुद्धिराम, कलापति देवी, अमरजीत, सूरज, राधेश्याम, रामकिशोर, अरविंद कुमार, मंजू देवी, अनीता, सुमन, परमेश्वर, रामप्रसाद, सीताराम, लालचंद्र, राम किशुन, राजाराम, लल्लन, रामपती, रामप्रसाद, देवचन्द्र दीवान, रविशंकर, अनिल आदि मौजूद रहे।