बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। सीमा से बीस किलोमीटर दूर चालीस हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के फसलों को रौंद दिया।चालीस हाथियों के झुण्ड और गांव की तरफ चहल कदमी से क्षेत्र में चर्चा और भय बना हुआ है।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोटराही गांव के अकवारी पारा में रविवार की रात चालीस हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाया।हाथियों ने करीब चालीस एकड़ फसल को रौंद दिया।जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार विजय कुशवाहा, लक्ष्मी कुशवाहा, ब्रह्मदत्त कुशवाहा, उत्तम कुशवाहा, वासदेव कुशवाहा, राम अधीन कुशवाहा, राम राज कुशवाहा, भगवानदास कुशवाहा, श्याम कार्तिक कुशवाहा, मोहन कुशवाहा की धान की फसलों को रौंद दिया।वहीं वन विभाग की टीम हाथियों के दल का गांव से निकलने में जुटी है।छत्तीसगढ़ के तोमर पिंगला से हाथियों का दल भटक कर गांव में पहुंच कर उत्पात मचाने लगते हैं।जिस कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लोग भयभीत हो जाते हैं।वन विभाग किसानों के फसल नुकसान का आकलन भी कर रही है।वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी उत्तम मिश्रा ने बताया कि तमोर पिंगला से हाथियों का दल भटक कर आ गए है जिन्हें वन विभाग द्वारा वापस सेन्च्युरी क्षेत्र में पहुंचा दिया जाएगा।