ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय सुभाष तिराहे पर रखे 400 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की शाम लगभग सवा पांच बजे अचानक आग की लपटों के बीच जल उठा।इससे आसपास खड़े होने वाले फल विक्रेताओं और हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।आग की भयंकर लपटें और धुएं के गुब्बार से आसपास रेहड़ी लगाकर फल व अन्य सामान बेच रहे लोग अपना सामान समेट कर भागने लगे।थोड़ी देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद बिजली आपूर्ति बंद कर विभागीय कर्मचारियों संग स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।मौके पर मौजूद जेई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट आने से आग लग गई।बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से चोपन रोड, मलिन बस्ती, चूड़ी गली, पुराना थाना रोड, सिनेमा रोड की आपूर्ति बाधित हो गयी है।कहा कि ट्रांसफार्मर ठंडा होने के पश्चात मरम्मत कार्य पूरा करा कर जल्द ही बिजली आपूर्ति को बहाल कर लिया जाएगा।रविवार साप्ताहिक बाजार होने के चलते उक्त स्थान पर भारी भीड़ इकट्ठा थी।इसके चलते दमकल विभाग मौके पर पहुंचने में असमर्थ था।