चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निर्भीक पत्रकार गांधीवादी जनपद के प्रथम विधायक रहे पंडित ब्रजभूषण मिश्र ग्रामवासी की 28वीं पुण्यतिथि रविवार को ग्रामवासी सेवा आश्रम में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम दादा जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांधीवादी, वरिष्ठ अधिवक्ता व कवि राकेश शरण मिश्र ने ग्रामवासी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष एवं आजादी के बाद जनपद के बुनियादी विकास जिसमें रिहन्द बांध का निर्माण, वनवासी आश्रम के स्थापना व ग्रामवासी जी के पंचसुत्र गो सेवा, मदिरा बन्दी, अश्लील प्रदर्शन बंदी लाटरी जुआ बंदी और हिंदी भाषा को प्राथमिकता के विषय में विस्तार से चर्चा कर दादाजी को नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आश्रम के ट्रस्टी सनोज तिवारी ने कहा कि ग्रामवासी दादा का पूरा जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा देने वाला है, साथ ही ग्रामवासी सेवा आश्रम से जुड़कर मानवता की सेवा का आवाहन कर आगामी 27 अगस्त 2023 को ग्रामवासी जी के पत्रकारिता का 100 वर्ष पूरे होने पर वृहद कार्यक्रम में सभी गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित भी किया।पुण्यतिथि के अवसर पर स्वामी कृष्णानंद गिरी महाराज एवं प्रमुख ट्रस्टी ओम प्रकाश ने भी अपने विचार रख कर दादा जी को नमन किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद सिंह बंटी, घनश्याम चौधरी, अधिवक्ता बृजेश पांडे, प्रिंस चौबे, सुभाष साहनी, मगरू साहनी, काकू दुबे, विजय पाल, गोविन्द गिरी, कमलेशानन्द, बन्टी दुबे, विजय साहनी, इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरि ने किया।