करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरा में हो रही बारिश से पानी की निकासी न होने के कारण जलजमाव हो गया है जिससे गांव के कुछ लोगों का घर डूबने लगा है।ग्रामीणों ने सम्वन्धित का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल निकासी की तत्काल मांग की है।जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा के ग्राम पंचायत बहेरा में बरसात के पानी की निकासी न होने से गांव के विजय कुमार, राज कुमार, गुड्डू, ओमप्रकाश आदि लोगों का घर पानी से चारो तरफ से घिर गया है।पानी अब घर में घुसने लगा है।प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह ने बताया कि यहां की पानी की निकासी के लिए मुख्य नहर घाघर में साइफन लगाया गया था परंतु कुछ समय पहले ही साइफन को किसी ने बंद कर दिया है जिससे पानी की निकासी बंद हो गई है।पानी की निकासी बंद होने के कारण उपरोक्त लोगों का घर पानी से डूबने लगा है।अगर पानी तत्काल निकासी नही की गई तो घर धराशाई हो जाएंगे और विजय कुमार, राज कुमार, गुड्डू, ओमप्रकाश आदि लोग बेघर हो जाएंगे।उपरोक्त लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल जल निकासी की मांग की है।