बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद परियोजना द्वारा ठेकेदार के माध्यम से की जा बिजली आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने डोडहर गेट रविवार को जाम कर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाने लगे।सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद यादव मय फोर्स लोगो को समझा बुझाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।डोडहर गेट पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप था की एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर खराब है, इसको लेकर समूचा गांव बिजली, पानी की किल्लत से जूझ रहा है।जिम्मेदार हैं की इनके कान पर जू तक नहीं रेंग रही है की बिजली आपूर्ति बहाल करवाई जाए।गुस्साए ग्रामीणों का ग्राम प्रधान के पी पाल को भी उनके कोपभाजन का शिकार होना पड़ा।प्रधान के एक भी बात को मानने के लिए प्रदर्शनकारी तैयार नही हुए।घंटो गेट जाम कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी अपने मांग समर्थन में करते रहे।मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक के आश्वासन के पश्चात जाम समाप्त हुआ।इस मौके पर तमाम ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।