रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत रेणुकूट से जोगीडीह रेलवे स्टेशन क बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य में शनिवार की दोपहर पहाड़ को तोड़ने के लिए किए गए ब्लास्टिंग में बड़ा हादसा होते-होते टल गया।विस्फोट में उड़े बड़े बड़े पत्थर दर्जनों घरों पर जा गिरे।जिससे कई सीमेंटेड सीट वाले घर क्षतिग्रस्त हो गए।विस्फोट इतना तीव्र था कि कार्यस्थल से करीब 400 मीटर दूर नेशनल हाईवे की सड़क तक पत्थर जा गिरे।इस घटना में दो व्यक्तियों का सिर फूट गया वहीं सड़क किनारे खड़ी डिजायर कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।आक्रोशित रहवासी कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यदाई संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।सूचना पाकर रेलवे के अधिकारियों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह मौके पर पहुंची।मौजूद अधिकारियों ने नुकसान के भरपाई का आश्वासन दिया।रेणुकूट जोगीडीह रेल प्रखंड पर लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है।शनिवार की दोपहर नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह और सात में भगदड़ तब मच गई जब अचानक उनके घरों पर पत्थरों की बारिश होने लगी। पहले तो लोग बचने के लिए घरों में सुरक्षित कोना खोजने लगे।पत्थर गिरने की आवाज बंद होने के बाद लोग घरों से निकले तो घर की छतों एवं गलियों में बड़े-बड़े नुकीले पत्थर देख अवाक रह गए।रहवासियों ने बताया कि रेलवे बीते दो महीने से इलाके में विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट कर रही है।लेकिन आज अचानक दोपहर तीन बजे के लगभग तेज धमाके के साथ हम लोगों के घरों पर पत्थर गिरने लगे।जिससे दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है।अशोक यादव, शंभू, राजेश कुमार चौबे, विवेक, बृजेश मिश्रा, तेज बहादुर, दिनेश कुमार, दीनानाथ, लक्ष्मी गुप्ता, राजेश मिश्रा, शिवचरण, देवेन्द्र मिश्र, अजय तिवारी, ओमप्रकाश, पुष्पा देवी सहित दर्जनों लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है।दोपहर का समय होने के चलते व रेलवे के सूचना पर लोग अपने घरों में ही रहते हैं।ऐसे में शनिवार की दोपहर कई घरों में जब बच्चे और महिलाएं सो रही थी।अचानक सीमेंट की सीट को तोड़ते हुए पत्थर बेड पर जा गिरे।यही नहीं पत्थर हवा में उड़ते हुए करीब 400 मीटर दूर नेशनल हाईवे पर जा गिरे।जिससे सड़क किनारे खड़ी डिजायर कार का उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।वार्ड नंबर सात निवासी सूरज अपने घर में बैठा था इतने में सीमेंटेड सीट को तोड़ते हुए पत्थर उसके सिर पर गिरा जिससे वह घायल हो गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह पहुंचीं जहां उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से बात कर प्रभावित लोगों के क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत एवं घायल के इलाज की बात कही।इस बारे में ममता सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा कराए जा रहे कार्य के दौरान ब्लास्टिंग में आसपास के घरों पर पत्थर गिरने से लोगों का नुकसान हुआ है।इस घटना में दो व्यक्ति को चोट लगी है।जिसे लेकर रेलवे के अधिकारियों ने पीड़ितों का सर्वे कराकर उचित समाधान का आश्वासन दिया है।इस मौके पर रेलवे के असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार, जेई मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।