सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
आरटीओ बोले- दुर्घटनाओं को रोकने पर हमारा फोकस, नियमों के पालन की अपील
सोनभद्र। जिले में 17 जुलाई से चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आज समापन हो गया।यह सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जिले में स्कूलों, कॉलेजों से होता हुआ सड़क तक पहुंचा।इस जागरूकता अभियान के तहत लगातार लोगों को सीट बेल्ट लगाने, हेल्मेट लगाने ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन न चलाने के बारे में जागरूक किया गया।सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर बोलते हुए एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन धनवीर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया था।हमारा मुख्य फोकस सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था।इसके साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाना भी था।एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव ने कहा कि इस अभियान में काफी हद तक हम सफल भी रहे।इस जागरूकता अभियान में जिन विभागों ने सहयोग किया उनके प्रति आभार प्रकट करना था।इस दौरान सेवानिवृत हुए प्रधान सहायक हरिशचंद्र प्रसाद का विदाई समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर संभागीय निरीक्षक आलोक यादव, यातायात प्रभारी प्रमोद यादव, प्रधान सहायक राम कुंवर खरवार, गुडवंती, विनोद कुमार सोनकर, ललित नरायण त्रिपाठी, दीनानाथ सिंह, डीवीए विनय कुमार तिवारी, रामसूरत आदि मौजूद रहे।