ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा मोहर्रम पर शनिवार को नगर में ताजियों के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग के साथ हिंदू समाज के लोग भी मौजूद रहे।नगर में ताजिए का जुलूस ओबरा के चोपन रोड, चूड़ीगली, कुरैश नगर, मिल्लत नगर के ताजियादारो द्वारा निकाला गया।समस्त ताजिया चोपन रोड से होते हुए सुभाष तिराहे से कान्वेंट तिराहे पर एकत्रित होकर पुनः उसी रास्ते कर्बला पहुंचकर ताजिये दफन किए गए।जुलूस के दौरान परंपरानुसार बच्चों और युवकों की टोलियों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए। युवकों ने लाठीबाजी आदि के करतब दिखाए।शहर में जुलूस के रास्तों पर साज सज्जा के साथ साथ जलपान की भी व्यवस्था रही।समाज के लोगों ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन मोहर्रम के दिन ही इस्लाम की रक्षा के लिए कर्बला के मैदान में शहीद हुए थे। उनकी शहादत की याद में ही मोहर्रम पर ताजिए निकाल कर उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाता है।जुलूस के दौरान अन्य समाज के लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अल्पाहार व शर्बत का वितरण किया गया।वहीं ओबरा क्षेत्राधिकारी डॉ चारु दिवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह के निर्देशन में सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद रही।जुलूस में ताजिया दार मुस्तफा अहमद, पीर मोहम्मद, सज्जाद अली, अली हुसैन, मुनव्वर अली, अकरम अली, मो हबीब, बबलू के साथ, वरिष्ठ सपा नेता विजय यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, सदर मो राज अली अंसारी, महासचिव शमीम अहमद, मो सैयद आरिफ, शब्बीर अहमद, मो अली, अमजद अली, इसरार अहमद, परवेज अहमद, इसरार कुरेशी, शाकिर अहमद, फिरोज अहमद, अलीशेर, मो मुर्तजा सिद्दीकी, खुर्शीद आलम, मुस्तफा रजा सिद्दीकी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।