ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय नपं क्षेत्र के वीआईपी रोड पर बीते पंच वर्षीय कार्यकाल में निर्मित नाली इन दिनों रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है।लोगो की माने तो उक्त नाली के जाम रहने से जहरीले जीव जंतुओं ने अपना अड्डा बना लिया है।आये दिन नाली में विषैले सर्प देखे जाने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।गुरुवार की देर रात लगभग आठ बजे शिक्षा निकेतन विद्यालय के समीप नाली में से अचानक बदबू आने लगी।तभी एक व्यापारी की नजर नाली पर पड़ी तो उसने नाली में एक विशाल अजगर को देखा।जिसकी लम्बाई लगभग 6 फिट थी।अजगर को देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गयी।किसी तरह मौजूद लोगों ने नाली के ऊपर लगी जाली को हटाकर देखा तो अजगर मृत अवस्था मे था।मौजूद लोगो ने इसकी सूचना समाजसेवी रमेश सिंह यादव को दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे श्री यादव ने नगर पंचायत सफाई कर्मियों को बुलवाकर मृत अजगर को नाले से बाहर निकलवा कर सुरक्षित स्थान पर गड़वा दिया।व्यापारियों ने बताया कि उक्त नाली निर्माण की जरूरत नही थी, क्योंकि नाली से तीन फुट की दूरी पर पुराना नाला है, जिससे सभी दुकानों व घरों का पानी बहता है।व्यापारियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उक्त नाली में दो विषैले सर्प को भी देखा गया था।जिससे लोगो मे भय का माहौल व्याप्त है।व्यापारियों ने जिला प्रशासन से नाली को पाटे जाने की मांग किया है।