बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। जल जीवन मिशन हर घर जल योजनान्तर्गत कार्यदायी संस्था स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा जनपद सोनभद्र के विकास खंड बभनी के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के बाद जल दूत टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।ब्लाक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के अन्तर्गत स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी बभनी मोहमद तारिक रहे जिनके द्वारा लोगों को शुद्ध और साफ पानी पीने के बारे में जागरूक किया गया।कार्यक्रम में प्रदीप सहाय (ज़िला परियोजना समन्वयक) ने भी लोगों को जागरूक किया।कार्यशाला का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे वाटर हेड टैंक के निर्माण तथा माननीय प्रधान मंत्री के द्वारा प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करवाना तथा अशुद्ध पेय जल के कारण हो रहे जल जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया।विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं राजस्व गावों में ‘जल दूत’ के रूप में विभिन्न टीमों को विकास खंड परिसर से खण्ड विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।इन टीमो के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं राजस्व ग्राम में FTK प्रशिक्षित महिलाओं को साथ लेकर स्थानीय स्तर पर इंडिया मार्का हैण्डपम्पों का जाँच कर जल गुणवत्ता के बारे में जन समुदाय को प्रेरित किया गया।अशुद्ध पेय जल के कारण हो रही बीमारियों के बारे में जानकारी दी ।इस अवसर पर संस्था के डी पी सी अभय प्रताप सिंह व ए डी पी सी आरती, शैलेष और विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।