बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– त्योहार में किसी भी तरह की नई परंपरा पर रोक
बभनी। आगामी मुहर्रम के त्योहार को लेकर बभनी थाना परिसर में बुधवार को तहसीलदार दुद्धी वृजेश वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई।बैठक में किसी भी तरह की नई परंपरा पर रोक लगा दी गई है।इसके साथ ही सभी ताजिया दार वालेंटियर रखेंगे।बुधवार को बभनी थाना परिसर में मुहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।बैठक में क्षेत्र के ताजियादार और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार दुद्धी वृजेश वर्मा ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें।इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी।कहा कि सभी ताजिया दार अपनी ताजिया के सुरक्षा के लिए वालेंटियर रखें।श्री वर्मा ने दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए कहा की सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन माननी पड़ेगी अन्यथा सख्त कार्रवाई निश्चित है।साथ ही अराजक तत्वों या किसी प्रकार का उपद्रव करने वाले की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। रूट को लेकर भी सख्त चेतावनी दी गई कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाए।पोखरा गांव में ताजिया बैठाने को लेकर जमीन की समस्या आई जिस पर तहसीलदार दुद्धी ने कहा कि इस वर्ष वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है आगे से समस्या के निदान के लिए लग जायें।बैठक के बाद तहसीलदार तथा सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त भी किया।बैठक में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, मो मेराज खां, सदर मु असलम, मु अली, नाजिर अली, बरकत अली, अनवर हुसैन, शंभूनाथ, श्यामजी गुप्ता, नौशाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।