ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर मचाया तांडव
– शराबी युवक को व्यापारियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
ओबरा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत वीआईपी रोड पर बीते मंगलवार की देर रात एक उपद्रवी शख्स द्वारा व्यापारी से बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसे लेकर बुधवार की सुबह व्यापारी नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुच कर वार्ता की।इस दौरान मौजूद लोगों ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए आक्रोश जताया।वहीं पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर आरोपित को गिरफ़्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात नगर के वीआईपी रोड स्थित एक व्यापारी नेता रोज़ाना की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे।लगभग रात नौ बजे चंद्रजीत सिंह नाम का एक व्यक्ति शराब के नशे में आकर व्यापारी नेता से गाली गलौज करने लगा।इस दौरान व्यापारी ने उक्त व्यक्ति को काफ़ी समझाने बुझाने का प्रयास किया।लेकिन वह नहीं माना और व्यापारी नेता के साथ बदसलूकी करता रहा।मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापारी ने तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह को फोन से दी।मामला ज्यादा बढ़ जाने पर आसपास के लोगों ने इंद्रजीत को पकड़ लिया और मौक़े पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया।जब इस घटना की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारी नेताओं को हुई तो बुधवार की सुबह भारी संख्या में एकत्र होकर भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारियों ने थाने पर पहुच कर वार्ता की।मौके पर मौजूद थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस फ़ोर्स लगाई जाएगी, साथ ही पुलिस गश्त को भी बढ़ाया जाएगा।उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि समस्त व्यापारी निर्भीक होकर अपना व्यापार करें, किसी भी दशा में व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी है।इस दौरान मौक़े पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सतीश पांडेय, ज़िला मंत्री विशाल गुप्ता, धुरंधर शर्मा, रमाशंकर द्विवेदी, संदीप सिंह, उमेश सिंह पटेल, सुशील गोयल, सुशील कुशवाहा, वीरेश सिंह, विकास सिंह, पवन मिश्रा, वीरेंद्र मित्तल, अनिल सिंह सहित भारी संख्या में व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।