बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में नेतृत्व क्षमता के विकास एवं अपने दायित्वों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से छात्र कैबिनेट का गठन किया गया।छात्र कैबिनेट विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, खेलकूद, फाइव एस एवं अन्य कार्यक्रमों को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एके कुलश्रेष्ठ रहे। प्राचार्य राजकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनको सम्मानित किया।तत्पश्चात छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चार और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।कुलश्रेष्ठ की विद्वता का पूरा विद्यालय परिवार कायल है।मुख्य अतिथि कुलश्रेष्ठ एवं विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने छात्र कैबिनेट के सदस्यों को बैच और सैश पहनाकर अलंकृत किया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र कैबिनेट विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में अहम योगदान देगा और इससे छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा।प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि दायित्वों का बोध छात्रों में होना जरूरी है। इसलिए छात्र कैबिनेट का गठन किया गया है।विद्यालय में चारों सदन के कप्तान और उपकप्तान का चयन किया गया।दयानंद सदन से कप्तान अंशिका मिश्रा एवं निखिल विश्वकर्मा और उपकप्तान नयला ऐरम एवं सौरभ सिंह को बनाया गया।अरविंद सदन से अकांक्षा एवं दिव्य प्रकाश को कप्तान और वैष्णवी आनन्द एवं शिवम सिंह को उपकप्तान का दायित्व दिया गया।विवेकानंद सदन से कप्तान रोशनी तिवारी एवं आयुश तिवारी और उपकप्तान आकृति गौतम एवं रवि रंजन को बनाया गया।श्रद्धानंद सदन से कप्तान निशा केसरी एवं राम सरोवर और उपकप्तान इशिता सिंह एवं प्रणव कुमार को बनाया गया। विद्यालय कैबिनेट में सांस्कृतिक कप्तान की जिम्मेदारी ज्योति सिंह एवं विशाल राज को दिया गया, वहीं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स कप्तान की जिम्मेदारी काजल गुप्ता एवं राहुल कुमार को दिया गया।हेड गर्ल साक्षी सिंह तो हेड ब्वाय का दायित्व आकाश पांडे को दिया गया।इस चुनाव में सीसीए काॅर्डिनेटर प्रभा सिंह, प्रेमलता, दिनेश चंद्र शुक्ला, मनोज पाण्डेय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।प्राचार्य राजकुमार ने छात्र कैबिनेट के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एवं विद्यालय के नामित चेयरमैन अमित कुमार कुलश्रेष्ठ ने सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने बारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को अलग से मार्ग दर्शन भी किया।इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।