सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जनपद स्तरीय राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों, प्रवक्ताओं (विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी) विषय हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राबर्ट्सगंज सोनभद्र में हुआ।प्रशिक्षण का उद्घाटन जनपद सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा किया गया।मंच का संचालन डायट प्रवक्ता नीरज शर्मा ने किया। विज्ञान विषय के नोडल प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, गणित के नोडल प्रवक्ता हीरालाल प्रजापति एवं अंग्रेजी के नोडल प्रवक्ता ऋचा ओझा तथा जनपद के गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के (एस.आर.जी) प्रवक्ता विभा सिंह, उपमा वैस, अरविंद सिंह, खुर्शीद अंसारी, अशोक कुमार त्रिपाठी एवं वंदना सिंह प्रशिक्षण संदर्भ दाता के रूप में उपस्थित रहे।विज्ञान गणित एवं अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं का यह प्रशिक्षण दिनांक 28/7/2023 तक संचालित है।प्रतिभागियों को अपने विषय से संबंधित नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षण एवं अधिगम प्रक्रिया में किए गए प्रावधानों के नए-नए तकनीकी तथा कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी बनाने पर बल दिया जाएगा।