ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– आरोपी पति ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोला- किसी गैर मर्द से चल रहा था चक्कर
– जादू-टोना भी बना हत्या का कारण
ओबरा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के टोला कुम्हिया में बीते रविवार को एक महिला की हत्या किये जाने के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया।मामले में पुलिस ने मृतका के पति व उसके साथी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।मामले का खुलासा करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर राजेश प्रताप यादव ने बताया कि बीते रविवार को ग्राम पंचायत पनारी के टोला कुम्हिया में ग्रामीणों ने एक महिला का शव खेत में पड़ा देखा।ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त उसी गांव की राजवंती देवी (45) पत्नी रामनाथ के रूप में किया।मामले में मृतका के पुत्र चन्द्रिका ने आशंका जताई थी कि उक्त लोगों ने मिलकर राजवंती की हत्या की है।वही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे कमाई जंगल से उक्त दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस ने दोनी अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी की थून्नी को भी बरामद कर लिया।पूछताछ के दौरान अभियुक्त राम सिंह ने बताया कि मृतका राजवंती जादू टोना करती थी।इसके चलते उसकी माँ बीमार हो गयी, साथ ही एक वर्ष पूर्व उसकी मृत्यु भी हो गयी।आरोपी पति रामनाथ ने बताया कि उसकी पत्नी शराब पीकर अक्सर उससे मारपीट करती थी।साथ ही आशंका थी कि मृतका का किसी व्यक्ति से चक्कर चल रहा है।इन्ही सब बातों से आजिज आकर पति रामनाथ व उसके साथी रामसिंह ने मिलकर साजिश रची की राजवंती को जान से मार दिया जाए।उक्त दोनों अभियुक्तो ने बताया कि रविवार के भोर में मृतका एवं उसका पति रामनाथ व उसका साथी राम सिंह एक साथ कहीं गए थे।जहा सभी लोगो ने बैठ कर शराब पीया।इसके बाद घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर राजवंती के सिर पर लकड़ी की थून्नी से कई बार वारकर उसकी हत्या कर दी।इसके बाद शव को उसी के खेत मे फेक दिया था जिससे कि किसी को शक नहीं हो।क्राइम इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध आईपीसी की धारा 34, 302, 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनो का चालान कर दिया गया है।