डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आवासीय परिसर में रहने वाले कक्षा 3 के छात्र सारांश तिवारी ने दिल्ली त्यागराज खेल परिषद में आयोजित तीन दिवसीय एशियाई ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शनिवार को अंडर 29 किलोग्राम मार्शल आर्ट में रजत पदक जीता। इस जीत से अल्ट्राटेक में हर्ष व्याप्त है।अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में कार्यरत दीपक तिवारी के पुत्र व आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 के छात्र सारांश तिवारी ने एशियाई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जूनियर अंडर 29 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल कर लिया।प्रतिभा, समर्पण और कौशल के रोमांचक प्रदर्शन में बालक ने न केवल अपने परिवार को गौरवान्वित किया।बल्कि सोनभद्र एंव देश को भी गौरवान्वित किया।अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, पूरे चैंपियनशिप में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने दर्शकों और प्रतिस्पर्धियों पर समान रूप से अमिट छाप छोड़ दिया।इस सफलता पर अल्ट्राटेक कर्मचारियों व आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल समेत अध्यापकों ने बधाई दी।